पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मोरहाबादी मैदान
मंगलवार को मोरहाबादी मैदान में बेरोजगार युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर पूरे मोरहाबादी मैदान को सील कर दिया गया था। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जेपीएससी, जेएसएससी, पंचायत सेवक, पंचायत स्वयं सेवक संघ, जैप, डिप्लोमा जेइ, होमगार्ड, पारा मेडिकल, 14 वें वित्त आयोग, जेटेट, सहायक पुलिस, उत्पाद सिपाही के अलावा अन्य अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार अपने वादा के अनुरूप लंबित नियुक्ति को स्पष्ट करे। मैट्रिक इंटर आधारित नियोजन नीति को रद्द करके स्पष्ट नियोजन लागू करते हुए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दे। मोरहाबादी में जुटे युवा सीएम हाउस या गवर्नर हाउस की तरफ कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया। उनकी जिद थी कि मुख्यमंत्री आवास घेरने जायेंगे।
लेकिन दूसरी तरफ पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें मोरहाबादी मैदान से बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही थी। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर रांची पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। यही वजह थी कि प्रदर्शन की भनक मिलते ही पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। दमकल के वाहनों के साथ बज्र वाहन भी
मोरहाबादी मैदान में तैनात कर दिये गये थे।
इस दौरान जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने जल्द शिक्षक बहाली की मांग की। वहीं अन्य संगठनों ने राज्य में लंबित सभी बैकलॉग नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की। जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है। इसके बावजूद राज्य सरकार विशेष ध्यान नहीं दे रही है। पिछले 5 साल में जेटेट पास शिक्षक अपनी बहाली की आस में बैठे हैं, लेकिन इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।