आजाद सिपाही संवादाता
रांची। हजारीबाग जिले के बड़कागांव के विश्रामपुर में स्थित शांत परिवार नामक नन बैंकिंग संस्थान में हुई वित्तीय गड़बड़ी का अनुसंधान अब सीआईडी करेगी। बड़कागांव थाना कांड संख्या 141 साल 2019 का अनुसंधान सीआइडी ने अपने हाथ में ले लिया है और इसके अनुसंधानक बनाये गये हैं रामगढ़ सीआइडी टीम के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह। सीआइडी की टीम एक दो दिनों में पूरे मामले की जांच करेगी । बता दें कि बड़कागांव थाना में कोआॅपरेटिव विभाग ने गड़बड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है किसान परिवार द्वारा नियम विरुद्ध पैसों की निकासी की गयी। उक्त संस्थान में पैसा जमा करने वाले ग्रामीणों ने भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं। कई जमाकर्ताओं का पैसा अब उन्हें वापस नहीं मिल रहा है, इस मामले में पहले ही विशेष शाखा और सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट जमा की थी। इसके बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सीआइडी ने पूरे मामले का अनुसंधान अपने हाथ में ले लिया है।