• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ऑनलाइन उद्घाटन किया
  • हर रोज 200 मरीज देखे जाएंगे
  • सिर्फ 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर साल भर होगा इलाज

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड की जनता को बड़ी सौगात दी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र आज झारखंड कई कदम आगे बढ़ गया। राज्य के पिछड़े और आदिवासी बहुल संताल परगना में एम्स देवघर के ओपीडी को जनता के लिए खोल दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को देवघर एम्स के ओपीडी का आॅनलाइन उद्घाटन किया। फिलहाल यहां 20 से अधिक तरह के रोगों की जांच होगी। हर रोज 200 मरीज देखे जाएंगे। जांच के दौरान रोगियों को विशेष सुविधाओं के साथ-साथ दवाएं भी दी जायेंगी। ओपीडी में रोगी सिर्फ 30 रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर मरीज एक साल तक अपना इलाज करा सकेंगे।

देश का 13वां एम्स है देवघर
देवघर का एम्स देश का 13 वां एम्स है। एम्स के खुलने से झारखंड बेहतर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई कदम बढ़ गया है। यह स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकार करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने दिल्ली से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर स्थित आयुष भवन एवं रैन बसेरा राष्ट्र को समर्पित किया। मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक बेहतर समाज के निर्माण का माध्यम एम्स देवघर बनेगा। एम्स की टीम से कहा कि वह सेवा भाव से काम कर जनता की अपेक्षा पर खड़ा उतरें। मंत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को बिरसा की धरती पर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा एम्स से मिलेगा। अब बाहर नहीं जाना होगा।

पूर्वी भारत का पहला एम्स जहां रैन बसेरा बनया गया है
बता दें कि पूर्वी भारत का यह पहला एम्स है जहां रैन बसेरा बनाया गया है। इसमें मरीज के परिजनों के विश्राम की व्यवस्था भी होगी। अभी रैन बसेरा का उपयोग पठन-पाठन के लिए होगा। ओपीडी भवन बन जाने के बाद रैन बसेरा अपने मूल स्वरूप में आ जाएगा।

वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स ओपीडी के उद्घाटन के बाद अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट जारी करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि : प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुपम सौगात देवघर एम्स के ओपीडी का आखिरकार उद्घाटन हो गया । मंत्री मांडविया जी का आभार

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version