रांची। पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने जैन धर्मावलंबियों की सुविधा को लेकर पारसनाथ स्टेशन पर लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था निर्धारित करने को लेकर मंगलवार को रेलमंत्री को पत्र भेजा है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मधुबन (पारसनाथ) में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी के दर्शन के लिए सालोंभर देश–दुनिया से हज़ारों जैन तीर्थ यात्री आते हैं। जिनमें खासकर वृद्ध, महिला और बच्चों का अनुपात सबसे अधिक होता है।

इस स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 1500 से 1600 यात्रियों का आवागमन होता है। लेकिन यहां लंबी दूरी की कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं है। जि इससे पारसनाथ के साथ-साथ यहां देश के विभिन्न शहरों से आनेवाले यात्री दर्शनार्थियों को कठिनाइयां होती है।

पोद्दार ने रेलवे मंत्रालय को यह सुझाव दिया है कि राजस्थान जानेवाली तीन जोड़ी प्रमुख ट्रेनों हावड़ा बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस और कोलकाता-बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिए। ताकि पारसनाथ स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों की समस्या का समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जैन धर्मावलंबियों की श्री सम्मेद शिखरजी मधुबन की यात्रा सुगम बनाने के लिए इन ट्रेनों का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर करने से देश भर के जैन समाज के तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version