अपराधी और उग्रवादी भी बॉडीगार्ड लेकर घूम रहे हैं

रांची। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन तथा रांची उपायुक्त के बीच विवाद प्रारंभ हो गया है। प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं पूरे आरोप के पीछे नयी कहानी सामने आ रही है। राकेश कुमार पांडेय ने कहा है कि रांची के डीसी के आवास में अंगरक्षक के रूप में 8 जवान और क्यूआरटी में 10 जवान तैनात हैं। डीसी इन जवानों से सगे संबंधियों और बच्चों के घरेलू कार्य करवा रहे हैं। राकेश पांडेय का कहना है कि एक तरफ जहां विधि व्यवस्था में जवानों की कमी है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के आवास में आवश्यकता से अधिक जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं। जवान बॉडीगार्ड औरअन्य घरेलू कार्य में लगे हैं। यही वजह है कि विधि व्यवस्था संभाल रहे जवानों पर कार्यों का बोझ बढ़ा हुआ है। राकेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि डीजीपी का आदेश और मुसहरी कमेटी की अनुशंसा राज्य में ताक पर है। एक दिन में 8 घंटे और सप्ताह में 6 दिन की ड्यूटी संबंधी आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। कई अपराधी छवि के व्यक्ति, अपराधियों एवं उग्रवादियों को अंगरक्षक उपलब्ध कराकर हमारे जवानों का जीवन एवं उनके हथियार को खतरे में डाला गया है। आपराधिक छवि वाले व्यक्ति अंगरक्षक के हथियार का उपयोग कर रहे हैं तथा बिना आदेश का प्रलोभन एवं प्रभाव दिखाकर उन्हें राज्य के बाहर भी ले जा रहे हैं। राकेश पांडेय का यह सनसनीखेज आरोप पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने पुलिस मुख्यालय से आग्रह किया है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाये और पुलिस की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version