आजाद सिपाही संवाददाता

रांची। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर बंद रहने से स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय पर पड़ रहे असर पर चिंता जतायी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर बंद होने और श्रावणी मेले का आयोजन न होने से तमाम दुकानदारों का व्यापार चौपट हो चला है। बीते दो वर्षों से उनकी आजीविका अधर में लटक गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है। इससे स्थानीय दुकानदार प्रभावित हैं। गौरतलब है कि बाबा नगरी सिंदूर और बद्धी का बहुत बड़ा बाजार है। यहां सिंदूर और बद्धी के थोक विक्रेताओं की संख्या 20 के आसपास है वहीं खुदरा दुकानदारों की संख्सा 400 से अधिक है। यहां साल भर में पांच से आठ करोड़ तक का सिंदूर और बद्धी का व्यापार होता है। बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण मंदिर बंद है और इससे इनका धंधा चौपट हो गया है। डॉ निशिकांत दुबे लगातार राज्य सरकार से मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version