आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता सिंह की मौत से लोगों में आक्रोश है। घटना को लेकर प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच राज्यपाल रमेश बैस ने मामले का संज्ञान लिया है। राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को राजभवन तलब किया है। बता दें कि एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरुख हुसैन नामक युवक ने 12वीं की छात्रा अंकिता पर गत 23 अगस्त को पेट्रोल छिड़क कर उसके ही घर में जला दिया था। बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान 27 अगस्त की रात उसकी मौत हो गयी।
अंकिता हत्याकांड में राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब
Previous Articleजल्दबाजी ना दिखायें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment