आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर अंकिता हत्याकांड में सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। प्रतुल ने कहा कि इस सरकार में दंगाइयों को सरकारी मेहमान बनाया जाता है, जबकि असली पीड़ितों को श्मशान नसीब होता है। पुलिस पर हमले के आरोपी दंगाई नदीम को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाता है, जबकि नाबालिग पीड़िता को रिम्स में शरीर जला होने के बाद भी उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। प्रतुल ने मामले का ठीक से तफ्तीश नहीं करने पर डीएसपी पर भी कार्रवाई की मांग की। प्रतुल ने कहा कि पूरी सरकार पिकनिक मनाने 50 किलोमीटर दूर लतरातू डैम का सैर कर लेती है, लेकिन मुख्यमंत्री आवास से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिम्स में पीड़िता का हाल जानने के लिए जाने की जहमत नहीं उठाती। यही इस सरकार का निष्ठुर चेहरा है।
दंगाई हुए सरकारी मेहमान, पीड़िता को मिला श्मशान: भाजपा
Related Posts
Add A Comment