- -विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा हारीं
- -93 फीसदी हुआ कुल मतदान
- -धनखड़ को 528 और अल्वा को 182 वोट मिले
- -15 वोटों को रद्द कर दिया गया
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली।
देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे सामने आ गये। एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत हासिल की है। जगदीप धनखड़ देश के नये उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति होंगे। इस पद के लिए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला था। मार्गरेट अल्वा को हार का सामना करना पड़ा।
93 फीसदी हुआ कुल मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को करीब 93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। कुल 780 सांसदों में से 725 सांसदों ने मतदान शाम पांच बजे तक मतदान किया। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही चुनाव से दूर रहने के फैसले की घोषणा की थी। हालांकि, इसके दो सांसदों शिशिर कुमार अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया।
जगदीप धनखड़ को मिली प्रचंड जीत:
एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को प्रचंड जीत मिली। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नये उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं विपक्ष से इस पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। जबकि 15 वोटों को रद्द कर दिया गया है।