आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव से इडी पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते 4 जुलाई को इडी ने बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे छह दिनों की रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बच्चू यादव ने इडी को साहिबगंज में चल रहे अवैध खनन और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में कई अहम जानकारियां दी हैं।

इडी को मिली है कई अहम जानकारी
बच्चू यादव से पूछताछ के दौरान इडी को कई आहम जानकारी मिली है। इस मामले में इडी जल्द ही रांची, रामगढ़, लातेहार, पाकुड़ और साहिबगंज के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है। इसके अलावा बिहार के अलग-अलग जगहों से वाहनों की खरीद की गयी है। अधिकांश वाहनों की खरीद में कैश का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। इडी वाहन के शोरूम से जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि ये वाहन मिथिलेश यादव, संजय यादव, लालू यादव समेत कई अन्य लोगों के नाम पर निबंधित हैं।

कौन है बच्चू यादव
बच्चू यादव साहिबगंज जिले के रामपुर करारा गांव का रहनेवाला है। उसका साहिबगंज के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था, जिसे इडी ने पिछले दिनों जब्त कर लिया था। उसके पूरे खनन क्षेत्र की ड्रोन से मापी करायी गयी थी। पता चला था कि करोड़ों रुपये का इसने अवैध खनन कर रखा है। बच्चू यादव ने झारखंड सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का चूना लगाया है। इडी सूत्रों के अनुसार, बिना खनन चालान के बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के माध्यम से चलते थे। वह प्रति ट्रक 1500 रुपये अवैध तरीके से राजस्व की चोरी करता था। करीब 200 ट्रक प्रतिदिन फेरी सेवा में चलते थे। इसके अलावा बच्चू यादव कई तरह के अपराध में भी शामिल रहा है, जैसे जमीन पर जबरन कब्जा, रंगदारी, हत्या आदि से संबंधित कई मामले बच्चू पर दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version