रामगढ़। आज पूरे देश में दुमका की अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है। लोगों में युवती की मौत के बाद काफी आक्रोश है, लेकिन झारखंड में यह पहली घटना नहीं है, जब एकतरफा प्यार में किसी युवती की जान चली गयी है। तीन साल पहले रामगढ़ की रहनेवाली शोभा कुमारी के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी। एकतरफा प्यार में युवती को जिंदा जला दिया था। गौरतलब है कि 22 मई 2019 को शोभा की जली हुई लाश उसके घर के आंगन से मिली थी। घटना को तब अंजाम दिया गया था, जब वह घर में अकेली थी। घटना के पहले वह कहीं जा रही थी कि एकतरफा प्यार की वजह से घटना को अंजाम दिया गया। तीन साल बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। आरोपी खुलेआम घूम रहा है। शोभा की हत्या के बाद रामगढ़ में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरना- प्रदर्शन किया गया था। साथ ही एक दिवसीय बंदी भी बुलायी गयी थी। इसके बावजूद अब तक हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है।
18 जून 2019 को बुलाया गया था रामगढ़ बंद
बता दें कि दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रामगढ़ कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। कई संगठनों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया था। 18 जून 2019 को रामगढ़ बंद भी बुलाया गया था। इस दौरान विरोध मार्च निकाला गया और शोभा के हत्यारों को जल्द पकड़ने की गुहार लगायी थी।
घर में बरामद हुआ था जला शव
22 मई 2019 को शहर की साहू कॉलोनी में शोभा (20) की पूरी तरह से जली हुई लाश उसके घर के आंगन में मिली थी। जिस वक़्त यह हादसा हुआ था, उस समय शोभा अपने घर पर अकेली ही थी। स्थानीय लोगों ने और परिजनों ने यह कयास लगाया था कि खाना बनाने के दौरान उसके कपड़े में आग लगी और वह जिंदा जल गयी। घर बंद था, तो किसी ने भी उसकी चीख पुकार नहीं सुनी और उसकी मौत हो गयी थी। बाद में शोभा के परिजनों ने इसे हादसा नहीं हत्या बताया था। वारदात को तब अंजाम दिया गया था, जब शोभा की मां चुन्नी देवी हॉस्पिटल में थी और उसके पिता मनोज भी नहीं थे। शोभा की छोटी बहन भी कोचिंग सेंटर गयी थी। शोभा की लाश उसकी बहन ने ही सबसे पहले देखी, जब वह कोचिंग सेंटर से लौटी। इस जानकारी के बाद पूरे शहर में खलबली मच गयी थी।
शोभा के पिता ने दर्ज कराया है हत्या का केस
26 मई 2019 को मृतका के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर साहू कॉलोनी के ही एक युवक पर हत्या का संदेह जताया था। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत को हत्या में तब्दील करते हुए जांच भी शुरू कर दी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और शोभा के मोबाइल में आये एक युवक के मैसेज की कॉपी सौंपी गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी पता चला कि मृतका की जीभ बाहर निकली हुई थी, जो यह संकेत है कि हत्या गला दबा कर की गयी और उसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जला दिया गया।