आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिख कर चुनाव आयोग और राजभवन को कोसने की बजाय अपनी गलतियों पर प्रायश्चित करने की नसीहत दी है। मंगलवार को लिखी गयी इस चिट्ठी में भानु ने कहा है कि हाल के दिनों में राजनीतिक घटनाक्रम में जिस तरह से आप बेचैन दिख रहे हैं और संख्या बल के आधार पर राजभवन, केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ-साथ मीडिया को निशाने पर ले रहे हैं, उसके बाद क्या आपको यह नहीं लगता कि यह एक तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का प्रयास है। चिट्ठी में कहा गया है कि आपके सहयोगी राजभवन से कह रहे हैं कि आयोग के फैसले को सर्वाजनिक करें। आयोग और राजभवन की भूमिका पर आपके विधायक सवाल खड़ा कर रहे हैं, लेकिन अभी आपको लोकतंत्र पर खतरा नजर नहीं आ रहा होगा।
भानु ने कहा है, यदि आप सही हैं तो आपकी अंतरात्मा यह कह रही है कि आपने गलत नहीं किया है, तो आप निश्चिंत रहें, लेकिन आप ऐसा करने के बजाय बेचैनी में अपना संख्या बल दिखा कर संवैधानिक संस्थाओं को डराने का असफल प्रयास कर रहे हैं। इससे भविष्य में आपको तो कोई लाभ नहीं मिलने वाला, पर इतना जरूर है कि ऐसा करके पूरे देश के समक्ष झारखंड की छवि को जरूर खराब कर रहे हैं।
सीएम हेमंत को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने लिखी चिट्ठी, चुनाव आयोग-राजभवन को कोसने की बजाय खुद प्रायश्चित करें
Related Posts
Add A Comment