आजाद सिपाही संवाददाता
रांची।
सौ यूनिट बिजली मुफ्त करने के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। विभागीय आदेश सभी क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालयों को भेज दी गयी है। इसके साथ ही राज्य में अब सौ यूनिट बिजली उपभोक्ता मुफ्त में जला सकते हैं । जेवीबीएनएल की जीएम रेवेन्यु अंजना दास ने बताया कि विभाग ने सौ यूनिट फ्री बिजली के लिए आदेश जारी किया है। इधर, बजली वितरण निगम के महाप्रबंधक (राजस्व) शुभांकर झा के मुताबिक बिलिंग साफ्टवेयर में इसके लिए अपडेट कर लिया गया है। जिन बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह का बिल इस माह में मिल रहा है, उन्हें 100 यूनिट बिजली मुफ्त का लाभ मिलेगा।
32 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा यह लाभ:
शुभांकर झा के अनुसार ऐसे उपभोक्ता जो 100 यूनिट से कम बिजली उपभोग करते हैं, उन्हें बिजली बिल नहीं देना होगा। वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने पर उपभोक्ता को 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। बताया कि झारखंड में 100 यूनिट बिजली खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 32 लाख है। इनमें से करीब 27 लाख बिजली उपभोक्ता गांव के हैं। अब इन्हें बिजली बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
101 से 200 यूनिट तक 3.50 रुपये प्रति यूनिट:
अब उपभोक्ताओं को 101-200 तक यूनिट खपत करने पर 3.50 रुपये की दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा। पहले 4.20 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ता था। अब इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 2.75 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा फिक्स चार्ज 75 रुपये लिया जाएगा। 201-400 यूनिट के उपभोग पर 4.20 रुपये प्रति यूनिट और 401 से अधिक यूनिट उठने पर 6.25 रुपये की दर से बिजली बिल निकाला जायेगा। 401 से अधिक यूनिट उठाने पर 5.75 रुपये की दर से बिल वसूला जाएगा।
ढाई साल में चुनावी वादा जमीन पर उतारा:
मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि झारखंड में झामुमो की सरकार बनने के बाद 100 यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी। अपने वादे को पूरा करते हुए हेमंत सोरेन ने सरकार के ढाई साल पूरे होते ही इस वादे को जमीन पर उतार कर गरीबों को बड़ी राहत दी है। गांव और शहर में रहने वाले गरीबों को इस पहल से काफी फायदा होगा। सरकार इस सुविधा के एवज में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को करीब तीस करोड़ रुपये अनुदान देगी।