जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया में नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 30 से 35 लाख रुपये की लूट हुई है। लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। इस संबंध में बैंक के कर्मचारी और अधिकारी तथा पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार चार की संख्या में आए नकाबपोश लोगों ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर उनसे उनका मोबाइल जमा करवा लिया। सभी के हाथों में हथियार थे। इसके बाद वे काउंटर के अंदर घुस गए। थोड़ी देर के बाद चारों एक झोला लेकर हथियार लहराते हुए बाहर निकले। इसके बाद बैंक के शटर को बाहर से बंद कर दिया और भाग निकले। बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर दी।

घटना की जानकारी मिले पर एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस बैंक में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों तथा ग्राहकों से पूछताछ कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version