रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। याचिका पूजा सिंघल के वकील की तरफ से दाखिल किया गया है।

पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह जेल में हैं। उन्हें अबतक जमानत नहीं मिली है। इससे पहले ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब पूजा सिंघल ने वकील के जरिए हाई कोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि, कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version