रांची। आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से रांची स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में आजसू पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, महासचिव, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित की गयी कार्यक्रमों की समीक्षा तथा भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी। बैठक के दौरान आजसू पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से सदस्यता अभियान, जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम शामिल है। बैठक के दौरान आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही बैठक के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी मंथन किया जाएगा। इसके अलावा नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।