रांची। झारखंड में कई दिनों से सरकार गिराने के मामले को लेकर सियासी हलचल है। पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि सरकार गिरने और गिराने की बात तो कितने दिनों से चल रही है। राज्य में हुए पहले उप चुनाव के दौरान ही भाजपा के नेताओं ने यहां तक कह दिया था कि उप चुनाव जीतने के एक महीना के अंदर यह सरकार गिर जायेगी। भाजपा के लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल का सपना देखनेवाले लोगों को मुबारक है कि वह दिन में सपने देख सकते हैं। झारखंड में चार-चार उप चुनाव हुए और सभी में महागठबंधन की जीत हुई। भाजपा को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वह घुमा फिरा के बात करना बंद करे। सीधे अनुच्छेद 356 लगाकर सरकार को बेदखल कर दे। बन्ना ने कहा कि हम अपने बाप दादा की जमीन भले ही बेच सकते हैं, लेकिन अपना जमीर नहीं बेचेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version