रांची। नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच जम कर चाकूबाजी हुई। इस घटना में मोहम्मद साहब गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद और पैसे की लेनदेन की वजह से दो पक्ष आपस में भिड़ गये और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। आनन फानन में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने रिम्स पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।