झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान, राजेश और नमन विक्सल की जमानत याचिका को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी।  बता दें कि कोलकाता में इन तीनों विधायकों के पास से कैश बरामदगी मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी। हाइकोर्ट ने जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया है। जमानत अर्जी पर जस्टिस तीर्थाकर घोष की बेंच में सोमवार को सुनवाई होगी।

बता दें कि 30 जुलाई को कोलकाता में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को पुलिस ने हावड़ा से उनके वाहन में 49 लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा था। विधायकों ने पुलिस को बताया था कि आने वाले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोलकाता के बुराबाजार में साड़ियां खरीदने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version