नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद भवन में रणनीतिक विचार विमर्श के लिए अपनी सरकार के शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री की इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आज देशभर में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहा है। संसद के दोनों सदनों में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि दुनियाभर में कोविड और यूक्रेन संघर्ष के चलते महंगाई बढ़ी है। इसके बावजूद भारत औरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

उधर, ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और डीएमके के सदस्य संसद में विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते सदनों की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version