मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को ईडी की टीम अपने कार्यालय लाकर उससे पुछताछ कर रही है। बता दें कि ईडी ने बीते दिन गुरूवार को पत्थर व्यवसाई बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद बच्चू यादव को कोतवाली थाना में रखा गया था। आज ईडी बच्चू यादव से पुछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि बच्चू यादव से कई अहम जानकारियां मिल सकती है।