जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा घाट से स्नान कर शिवभक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर अपने पुत्र पुत्री को कांवडर पर बिठाकर कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने देवघर रवाना हुए।

मुंगेर जिला के खड़गपुर टेटिया बंबर के मिल्की गंगटा निवासी दयाशंकर सिंह ने बताया 10 साल पूर्व अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम पहु़ंचकर पुत्र के लिए मन्नत मांगे थे। बाबा भोलेनाथ ने मेरी मनोकामना पूर्ण की। अब हम सभी परिवार सहित एक पुत्र और एक पुत्री को कांवर पर बैठा कर बाबा भोलेनाथ बैद्यनाथ धाम पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ सभी के सुनते है।

बच्चे की माता निशा देवी ने बताया कि हमारी मनोकामनाएं पूर्ण हुई। अब हम सपरिवार बाबा भोलेनाथ को जल चढाएंगे। रेलवे विभाग के दरभंगा निवासी चंदेश्वर राय ने बताया कि मन में इच्छा जगा तो मैं अपने बच्चों को कांवर में लेकर सपरिवार अजगैबीनाथ धाम से पैदल बैद्यनाथ धाम के लिये पैदल बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे हैं। बच्चे के माता खुशबू कुमारी ने बताया कि हमारे पांच बच्चे हैं। हम अपने पति के साथ मिलकर कांवर में अपने दो बच्चों के साथ देवघर वैद्यनाथ धाम जा रहे हैं। बाबा भोलेनाथ हम सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version