दुमका। झारखंड के दुमका जिले में एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने 12 वीं में पढ़नेवाली एक छात्रा पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। पीड़िता अंकिता कुमारी नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ले की रहनेवाली है। घटना के बाद अंकिता को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह और एसडीपीओ नूर मुस्तफा हॉस्पिटल पहुंचे और उससे जानकारी ली।

घर में सोई हुई थी छात्रा

शाहरुख हुसैन ने अंकिता के ऊपर उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब वह अपने घर में सोई हुई थी। मंगलवार की सुबह शाहरुख उसके घर पहुंचा और खिड़की से पहले उस पर पेट्रोल डाला और माचिस जला कर उसे आग के हवाले कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है

कुछ दिनों से कर रहा था तंग

वहीं पीड़िता के घरवालों का कहना है कि पिछले कुछ दिन से पड़ोस का ही शाहरुख लगातार अंकिता को परेशान कर रहा था। उसने कहीं से उसका मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लिया था और लगातार फोन कर दोस्ती करने की बात कह रहा था। अंकिता ने जब उसे झिड़की लगायी, तो शाहरुख ने कहा कि अगर वह उसका कहना नहीं मानेगी तो वह उसे जान से मार डालेगा। मंगलवार की सुबह शाहरुख ने घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में जांच करने पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरुख ने अंकिता जलाकर मारने का प्रयास किया गया है। इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version