रांची। चेन्नई में आयोजित वाको इंडिया नेशनल सीनियर्स और मास्टर्स किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाडिय़ों ने भी जलवा बिखेरा है। इसमें राज्य के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें तीन ने पदक हासिल किया।
रामगढ़ के प्रवीण कुमार ने अंडर 86 किग्रा इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। अपूर्व मुखर्जी ने पॉइंट फाइट में अंडर 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य, जबकि धनबाद के रणजीत रॉय ने अंडर 63.5 किग्रा भार वर्ग में कांस्य हासिल किया। इन तीनों के अलावा आरती कुमारी पांचवां प्लेस (पॉइंट फाइट), किक लाइट में चंद्र प्रकाश उपाध्याय छठा प्लेस, म्यूजिकल फॉर्म्स इवेंट में काजल कुमारी नवम प्लेस (पॉइंट फाइट) और किक लाइट इवेंट में सत्यम कुमार नवां प्लेस, सोनू कुमार साहू नवां प्लेस ( किक लाइट और सत्रहवां प्लेस पॉइंट फाइट इवेंट में) हासिल किया।
टीम कोच के रूप में एमडी इबरार कुरैशी झारखंड के संग थे। झारखंड अमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। यह भी कहा कि संघ काफी सुचारू रूप से खिलाड़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काम कर रहा है।
झारखंड किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने बताया कि इस बार सीनियर नेशनल में जीतनेवाले खिलाड़ियों को रियाध में होनेवाले वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स और एशियन इंडोर गेम्स, थाईलैंड में खेलने का मौका बनेगा। इन टूनार्मेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन इस नेशनल में किया गया है। चुने हुए खिलाड़ियों का खर्च वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा उठाया जायेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version