खूंटी। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के साखबारा प्रखंड़ अंतर्गत सिलंबा नामक जगह पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को बिरसा मुंडा के परपोता सुखराम मुंडा और आदिवासी दिशुम पड़हा समिति खूंटी के अध्यक्ष महादेव मुंड़ा ने किया। विश्व आदिवासी दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी दिशुम पड़हा समिति के अध्यक्ष महादेव मुंड़ा ने भगवान बिरसा मुंड़ा के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लोगों को दिलाया।

झारखंड़ से गुजरात की धरती पर पहुंचते ही अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में पहले से मौजूद आदिवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद बड़ौदा शहर में पहले से इंतजार कर रहे विभिन्न आदिवासी समूहों के द्वारा जगह-जगह पर ढोल-गाजे -बाजों के साथ फूलमाला से स्वागत किया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version