दुमका। झारखंड के दुमका जिले की बेटी अंकिता की मौत के बाद लगातार उसके परिवार से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी की ओर से सांसद मनोज तिवारी, सांसद निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा अंकिता के आवास पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की। अंकिता के परिजनों से मुलाकात कर रहे डेलीगेशन के द्वारा सहायता राशि भी मुहैया करायी गयी। अंकिता के परिजनों को 28 लाख रुपये की सहायता राशि भी मुहैया करायी गयी। वहीं इस पूरे मामले में इसे महज एक हत्या करार ना देते हुए बीजेपी सांसद और कपिल मिश्रा ने साफ तौर से कहा कि यह एक साजिश है और साजिश के तहत ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने इसके तार बांग्लादेश से भी जुड़े होने की आशंका जाहिर की।
वहीं बीजेपी नेताओं के आगमन को लेकर पूरे दुमका जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है। अंकिता के घर पर तमाम अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। वहीं लोगों की भीड़ को देखते हुए आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। शहर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं, वहीं जिला पुलिस बल की भी काफी संख्या में तैनाती की गयी है।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को जमशेदपुर से बुलाया गया है। साथ ही साथ अन्य सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा के आगमन को लेकर इस तरह की तैयारियां हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह सब किया जा रहा है। अंकिता के घर के समीप भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
शाहरूख ने एकतरफा प्यार में जिंदा जला दिया था
बता दें, अंकिता की दो दिन पहले मौत हो गयी थी। उसे शाहरूख हुसैन ने एकतरफा प्यार में जिंदा जला दिया था। इस घटना के बाद से पूरे झारखंड में खासा आक्रोश है। लोग इस मामले में सरकार और पुलिस पर नाकामी के आरोप लगा रहे हैं। दुमका में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची है, जो पीड़ित परिवार से बात कर पूरी घटना की जानकारी ले रही है। मामले की जांच के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने एसआइटी का गठन किया है।