बोकारो। गोमिया प्रखंड के हजारी फुटबॉल मैदान में रविवार को मैत्री फुटबॉल मैच खेलने के दौरान वज्रपात होने से एक युवक विशांत प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्वांग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन और गांव वाले आइइएल के आर्डियर अस्पताल, गोमिया के सरकारी अस्पताल और बोकारो के बीजीएच भी लेकर गए लेकिन निराशा ही हाथ लगी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसएस क्लब हजारी और स्वांग पुराना माइनस के बीच फुटबॉल का मैत्री मैच चल रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. खिलाड़ी मैच में मग्न थे. उसी दौरान वज्रपात हुआ. हज़ारी पटवा टोला का विशांत प्रसाद मूर्छित होकर मैदान में ही गिर गया.स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजने की तैयारी में है।