-प्लास्टिक बनाने वाले यूनिट को बंद करे सरकार रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधायक प्रदीप यादव ने प्लास्टिक का मुद्दा उठाया। इसपर सरकार ने कहा कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 चीजों के बनाने, बेचने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आखिर, सरकार क्यों नहीं प्लास्टिक के उपयोग पर कठोरता से पाबंदी लागू कर रही है। क्यों नहीं, सरकार प्लास्टिक बनाने वाले यूनिट को ही बंद करने का काम करती है। प्रदीप यादव ने सरकार से मांग की कि सरकार सदन में कहें तो 60 दिनों के अंदर गई प्लास्टिक बनाने वाले यूनिट को बंद करने की दिशा में काम करेगी। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर है। निश्चित ही इस दिशा में कार्रवाई होगी। |
सदन में प्रदीप यादव ने प्लास्टिक का मुद्दा उठाया
Related Posts
Add A Comment