रांची। रिम्स के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की पीजी डॉक्टर दुगार्पुर निवासी डॉ अनन्या घोष से नायका फैशन से प्रोडक्ट देने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी की है। इस बाबत चिकित्सक ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआइआर के अनुसार साइबर ठग ने पहले 5100 रुपया बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। इसके बाद 11999, 12009 और 68546 कुल 97564 रुपये जमा करवा लिये। अंत में डॉक्टर को महसूस हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गयी है। वहीं डॉ अनन्या ने कहा कि नायका फैशन के नाम पर पांच डिवाइस देने का प्रलोभन दिया गया है। इसमें टीवी, फ्रिज, मोबाइल (वनप्लस 5जी 9 प्रो) देने का प्रलोभन दिया गया। ठग ने जीएसटी और कोड का प्रलोभन देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version