आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड रांची स्थित उनके आवास में शनिवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई। इसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्री और विधायक शामिल हुए। यह बैठक को कई मायनों में अहम रही। राज्य के विकास, सुखाड़ समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ मौजूदा राजनीतिक हालत पर भी बैठक में चर्चा हुई। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के साथ-साथ सुखाड़ के बारे में भी बताया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में राज्य में चल रहे सियासी हलचल को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से अभी ब्रेन गेम का उपयोग किया जा रहा है। इसे हम सभी लोगों को समझना होगा। जीएसटी के तीन हजार करोड़ रुपये केंद्र की ओर से अभी तक नहीं मिले हैं। पैसे नहीं मिलने से कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बैठक में लोबिन हेंब्रम ने सीएम का ध्यान जमीन लूट की तरफ दिलाया। आग्रह किया कि सरकार इस पर कार्रवाई करे। हमें जिस उम्मीद से प्रतिनिधि बनाया गया है, उस पर खरा उतरना चाहिए। विधायकों ने वृद्धा पेंशन का भी मुद्दा उठाया। कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हम एकजुट हैं और विपक्ष के हर हमले का डट कर सामना करेंगे। मंत्री रामेश्वर उरांव ने आवास का मुद्दा उठाया। अंबा प्रसाद ने ओेबीसी के आरक्षण का मुद्दा उठाया। बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री में विश्वास व्यक्त किया। आनेवाले समय में किसी भी तरह के संकट से एकजुटता से उबरने का निर्णय लिया गया। शेष पेज 5 पर…
हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की: सीएम
मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर पूर्ण रूप से राज्य सरकार द्वारा सहयोग किये जाने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है। बिना कोई भेदभाव के राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के लिए मिलजुल कर काम करना है। राज्य में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से सरकार की हर योजना को गांव-गांव, घर-घर तथा विकास की बाट जोह रहे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की समस्या दूर करने के लिए एक नंबर जारी किया जा रहा है। उस नंबर पर राज्य के सभी विधायक अपनी शिकायत फोन कर या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से बता सकेंगे। उन शिकायतों का समाधान 12 घंटे के भीतर किया जा सकेगा।