रायपुर । पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू ) ने छत्तीसगढ़ के 116 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें राजधानी के पांच शामिल हैं। फिलहाल उन्हें वर्तमान स्थल पर ही पदस्थ रखा गया है। इनकी नई पोस्टिंग बाद में की जाएगी। यह आदेश सोमवार की देर शाम को छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक कुलदीप जुनेजा ने जारी किया है।