पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना रानी वन रेंज कार्यालय के तहत रानी चाय बागान के पानीचंदा में शुक्रवार की रात हुई। जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का एक झुंड भोजन की तलाश करते हुए बिजली के तार को पार करने लगा। इसी दौरान झुंड में से 3 हाथियों को करंट लग गया। इस दुखद घटना में तीनों हाथियों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर मौजूद रानी वन कार्यालय के लोग आगे की कार्रवाई में जुट गए। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है। इस इलाके में हाथियों की मौत अक्सर करंट लगने से हुआ करती है। फिर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा जानवरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस और कारगर उपाय नहीं किया जा रहा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version