रांची। शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की छापेमारी में अबतक लगभग 30 लाख कैश और कई कागजात मिले हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार रात बताया कि सुबह से ही पश्चिम बंगाल, झारखंड के रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित लगभग 32 ठिकानों में एक साथ की गयी। छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास से 30 लाख रुपये कैश और कई कागजात बरामद किये गये है। जबकि अन्य स्थानों से भी कई कागजात और दस्तावेज मिले है। जबकि रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से करोड़ो के जेवरात मिले है। इसका आंकलन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। ईडी की कार्रवाई जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version