जम्मू। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 534 श्रद्धालुओं का एक और छोटा जत्था सोमवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया। एक जुलाई को 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक 4 लाख 19 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न होगी।
भगवती नगर शिविर से रवाना होने जत्थे में 534 श्रद्धालुओं में से 354 अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग के लिए, जबकि 180 गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग की ओर जा रहे हैं।