– भीषण अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं
भरूच/अहमदाबाद। गुजरात में अंकलेश्वर के पनोली जीआईडीसी स्थित रितु फार्मा कंपनी में देर रात धमाके के साथ भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए गए हैं।
अंकलेश्वर में औद्योगिक इकाइयों में आग लगने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, जिसमें बीती रात आग लगने की यह ताजा घटना हुई। अंकलेश्वर के पनोली जीआईडीसी में रितु फार्मा कंपनी में केमिकल प्रोसेसिंग के दौरान जोरदार विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई। धमाके से लगी आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं।
धमाका होते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। कंपनी में आग लगने की घटना की सूचना जब अंकलेश्वर अग्निशमन विभाग को दी गई तो अंकलेश्वर और पनोली से 10 दमकल गाड़ियां तुरंत आग बुझाने वाले यंत्रों के साथ मौके पर पहुंचीं। जवानों ने आग की लपटों पर पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना होते ही जीपीसीबी और फैक्टरी इंस्पेक्टर समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।
अंकलेश्वर, दहेज, जांगरिया, भरूच, वालिया और पनोली जीआईडीसी में रासायनिक कंपनियों में आग और विस्फोट की घटनाएं अक्सर होती रही हैं। हर साल कम से कम 8 से 10 कंपनियों में आग लगने और विस्फोट की घटनाएं होती हैं, जिनमें कंपनी के कर्मचारी घायल हो जाते हैं या मर भी जाते हैं। यहां के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा बनाए गए निरोधक एक्ट का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।