– राज्य में 22 अगस्त तक येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
– एक बॉर्डर मार्ग सहित 202 अन्य सड़कें बाधित

देहरादून। उत्तराखंड में अतिवृष्टि से अब तक 77 लोगों को जान गंवानी पड़ी है और 46 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 लोग लापता हैं। पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन और पहाड़ चटकने से आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। राज्य में एक बॉर्डर मार्ग सहित 202 सड़कें अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। मौसम विभाग ने राज्य में 22 अगस्त तक के लिए बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार राज्य में वर्षा काल में 15 जून से अब तक 12 जिलों में कुल 77 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक रुद्रप्रयाग जिले में 19, उधमसिंह नगर, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी में 08-08, देहरादून, हरिद्वार में 06-06, टिहरी 05, नैनीताल, पिथौरागढ़ में 03-03, बागेश्वर में 02 और चंपावत में एक की मौत शामिल है। राज्य में 46 लोग घायल हैं जबकि 19 लोग अभी भी लापता है। इनमें रुद्रप्रयाग के 15, पौड़ी के 03 और उत्तरकाशी का एक व्यक्ति शामिल है। लापता लोगों की खोजबीन जारी है।

शुक्रवार सुबह देहरादून में हल्की बारिश के बीच कुछ समय के लिए सूर्यदेव दिखाई दिए। इसके कुछ ही देर बाद आसमान में बादल छा गए। राज्य के कई स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा हो रही है। वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 292.35 मीटर पर है जो खतरे के निशान से नीचे हैं।

जनपद रुद्रप्रयाग में देहरादून से थराली रही यात्रियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रतूड़ा के समीप मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने वाहन में सवार सात यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायल यात्रियों ने बताया कि वाहन में कुल 11 यात्री सवार थे।

घायल का विवरण: मुकेश पुत्र वीरेंद्र, निवासी डुंगरी, थराली, चमोली, चंदा पत्नी मुकेश निवासी डुंगरी थराली चमोली, मोनिका पुत्री स्वर्गीय फकीरा उम्र 27 वर्ष कर्णप्रयाग, पीताम्बर पुत्र सुरेश सिंह निवासी थराली चमोली, नीता देवी पत्नी रघुवीर निवासी सिमली कर्णप्रयाग चमोली, मोहिनी देवी पत्नी आलमराम निवसी देवाल थराली चमोली, विक्रम पुत्र हरपाल सिंह निवसी थराली।

एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर तल्ला में गंगा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा दिया। शव 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष होगी।

इसी तरह उत्तरकाशी के यमुना घाटी के थाना गांव के पास सड़क किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग की रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिरकर मौत हो गई। एसडीआरएफ ने खाई से शव को बाहर निकाला। बुजुर्ग की पहचान सुदामा उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था। राज्य में 19 और 20 अगस्त को उधम सिंह नगर, हरिद्वार को छोड़कर शेष 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। वहीं, 21 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और 22 अगस्त को चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल जिले के ऑरेंज और अन्य जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी की गई है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मार्गों के अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर और 14 राज्य मार्ग सहित कुल 202 सड़कें अवरुद्ध हैं। बंद सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version