रांची। शहर के एसएसपी किशोर कौशल ने इंस्पेक्टर आदिकांत महतो को लालपुर थाना का नया थाना प्रभारी बनाया है। इस संबंध में रविवार को रांची एसएसपी कार्यालय ने आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि रांची के चिरौंदी में 11 अगस्त को चतरा के रहने वाले मुकेश साव अपने कर्मचारी रोहन साव के साथ देर रात बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।

मामले में शनिवार को मृतक मुकेश के भाई दिनेश ने कहा था कि उसने एक जुलाई को ही रांची के लालपुर थाने में आवेदन देकर जान का खतरा होने की बात पुलिस को बतायी थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस मामले में कार्रवाई करती तो उसके भाई और उसके स्टाफ की हत्या नहीं होती। मृतक मुकेश साव के छोटे भाई दिनेश ने लालपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद एसएसपी और डीआईजी ने यह कार्रवाई की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version