जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए दो बार समन भेजा। ईडी के समन के बाद सीएम हेमंत सोरेन दोनों बार ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। ईडी के पहले नोटिस का जवाब देते हुए सीएम ने समन को पुर्वाग्रह से ग्रसित बताया था। वहीं दूसरे नोटिस के जवाब में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।
सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद अब ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सूचना है कि ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैवियट फाइल की गयी है। हालांकि अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। सीएम हेमंत सोरेन ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, उसमें उन्होंने न्याय एवं कानून मंत्रालय और ईडी निदेशालय को प्रतिवादी बनाया है।