प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के पूर्व सह सरकार्यवाह, स्वदेशी आंदोलन के पुरोधा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वर्गीय मदनदास देवी की अस्थियां रविवार को प्रयागराज के संगम पर विसर्जित की गई।
इसके पूर्व उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगोंं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान के लिए उनको नमन किया।
इसके उपरांत चार मोटर बोर्ड से उपस्थित लोगों की उपस्थिति में संगम जाकर पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच स्वर्गीय मदन दास देवी के सहयोगी अमोल ने अस्थि विसर्जन का कार्य सम्पन्न किया। इसके बाद मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह एवं दयाशंकर सिंह सहित अस्थि कलश के साथ आए हुए महानुभाव ने संगम स्नान भी किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी का 24 जुलाई की सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया है।
श्रद्धांजलि सभा में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मदन दास देवी के सहयोगी अमोल, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन मंत्री अभय महाजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम, प्रयाग विभाग के प्रचारक आदित्य,बांदा के सांसद आरके पटेल, पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, भाजपा नेता योगेश शुक्ला, अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता, राकेश मिश्रा, अपर शासकीय अधिवक्ता शशांक शेखर पांडेय, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष राय, युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आशीष गुप्ता, मेला प्रशासन की ओर से महेंद्र कुमार पांडेय, सचिन द्विवेदी, दत्तात्रेय पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।