रांची (आजाद सिपाही)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है झामुमो ने आरोप लगाया है कि नवंबर 2005 में एक कंपनी संथाल परगना बिल्डर्स प्राईवेट लिमटेड बनी। जिसमें दो डायरेक्टर हमसे जुड़े हुए हैं, वो कंपनी आज भी मौजूद है और जमीन और शराब का कारोबार करती है। मैं झामुमो से पूछना चाहता हूं कि उनके द्वारा बताये गये मेरे से जुड़े जिन लोगों का नाम लिया गया है, वो एक भी कागज दिखा दें कि आज के दिन वे दोनों किसी भी तरह से उस कंपनी से जुड़े हुए हैं। साथ ही यह भी अनुरोध करता हूं कि वे ये भी बतायें कि उस कंपनी में कौन-कौन डायरेक्टर हैं। किस-किस व्यक्ति का शेयर लगा हुआ है। सरकार चाहे तो खुद भी जांच करा लें। सार्वजनिक रूप से बताये कि उस कंपनी में कौन-कौन जुड़े हुए हैं? झारखंड की जनता को आज के दिन सबकुछ आईने की तरह साफ दिख जायेगा।