पटना | आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस भी दिल्ली में सभी राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर रही है और उनके साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले समेत आने वाले समय में तमाम राजनीतिक गतिविधियों को लेकर बातचीत कर रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो अब तक राहुल गांधी देश के 19 राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. वहीं आज गुरुवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक रखी थी. लेकिन इस बैठक को टाल दी गयी है. बैठक टालने के पीछे की वजह राहुल गांधी का दिल्ली में नहीं रहना बताया जा रहा है. अब यह बैठक कब होगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. बता दें कि दिल्ली मुख्यालय में होने वाले बैठक में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान समेत सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अन्य सीनियर नेता शामिल होने वाले थे.