-बच्चू यादव के घर पहुंची, भाई से पूछताछ
आजाद सिपाही संवाददाता
साहिबगंज। सीबीआइ की टीम ने साहिबगंज में खनन घोटाले की जांच का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया। टीम ने नींबू पहाड़ खनन मामले के एक आरोपी भुवेश मंडल को पूछताछ के लिए उठाया। इसके अलावा टीम बच्चू यादव के घर भी पहुंची। वहां टीम के पहुंचने से पहले गोरा संजय और काला संजय नामक दो व्यक्ति निकलने में कामयाब हो गये। टीम ने बच्चू यादव के भाई छविनाथ यादव से पूछताछ की। उनका पैन, आधार और मोबाइल नंबर सीबीआइ टीम ने लिया है और पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।