रांची। बरियातू के चेशायर होम रोड में एक एकड़ की जमीन खरीदने के मामले में गिरफ्तार न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने सात दिनों की रिमांड की मांगी, जिस पर बुधवार को बहस होगी। ईडी कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इससे पहले कोर्ट में गिरफ्तारी का विरोध करते हुए व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने उनकी गिरफ्तारी के कारणों की लिखित में ईडी से जानकारी मांगी। याचिका दाखिल कर कहा कि गिरफ्तार करने का क्या आधार है। इस पर ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि उनके पास विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का ठोस आधार है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व ईडी ने तीन बार उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसके बाद वे सोमवार शाम 4:15 ईडी के दफ्तर में पहुंचे थे, जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।