गिरिडीह । शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को गिरिडीह में भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के मकतपुर डॉक्टर लाइन स्थित आवास पर छापेमारी की। फिलहाल ईडी की कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार दो इनोवा में ईडी के अधिकारियों की टीम गिरिडीह पहुंची। साथ में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है। ईडी की कार्रवाई के बाद गिरिडीह के शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मची है। शराब कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों के बंद होने की सूचना है। बताया गया है कि शराब घोटाले के किंग योगेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदारों के बीच सिंडिकेट में शामिल होने की बात सामने आ रही है।