– कलेक्टर व एसएसपी की उपस्थिति में मिनट टू मिनट कार्यक्रम सम्पन्न
बलौदाबाजार। पण्डित चक्रपाणि शुक्ल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का फायनल रिहर्सल रविवार को कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव का मंच पर आगमन, ध्वजारोहण कर परेड की सलामी सहित समारोह में होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। कलेक्टर कुमार एवं एसएसपी झा ने तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर सुव्यस्थित इंतजाम के लिए जरूरी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के क्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पाश्चत पुलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर, मुख्य अतिथि द्वारा कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण, शहीद के परिवारों का सम्मान, पुलिस,नगर सेना एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट, परेड परिचय, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, कपोत उड्डयन, गुब्बार उड्डयन फोटो सेशन आदि का अभ्यास किया गया।
आकर्षक मार्च पास्ट- परेड कमाण्डर उप पुलिस अधीक्षक सुसंता लकड़ा व सेकेंड इन कमाण्डर उप निरीक्षक हरीश साहू के नेतृव में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, जिला नगर सेना बल, डीके कॉलेज व मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट, पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के एसपीसी, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय व गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल के गाईड एवं स्काउट तथा स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार के प्लाटून द्वारा फूल ड्रेस में आकर्षक मार्च पास्ट का अभ्यास किया गया।
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम- स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में 6 स्कूलों के करीब 700 बच्चो के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बलौदाबाजार, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, सैकरेड हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम पंडित चक्रपाणि शुक्ल शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बौदबाज़ार के छात्र छात्राएं शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर वीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, संयुक्त कलेक्टर द्वय अनुपम तिवारी एवं मिथलेश डोण्डे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।