पलामू में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है 12 लोग से ज्यादा घायल हैं। घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की है।
सीएम ने जताया शोक, कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर घटना के संबंध मे लिखा,पलामू के चैनपुर क्षेत्र में बरांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु एवं अन्य के घायल होने की दुःखद खबर मिली है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें।