भुवनेश्वर। नेपाल के काठमांडू में 19-20 अगस्त के होने वाले एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। गणेश माझी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, “भारतीय पुरुष सेवन्स टीम पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में है। हमारा उद्देश्य एक रग्बी खिलाड़ी में तीन सुनहरे गुणों-दबाव में साहस, आक्रमण और बचाव में आक्रामकता, और पूरे खेल के दौरान टीम के साथ संवाद करना, की लगातार तलाश करना है। हमारा मानना है कि इस भारतीय अंडर-20 टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें ये गुण हैं।”
भारतीय टीम इस प्रकार है-
राज कुमार, विजय अन्नबथिनी, तेजस पाटिल, गणेश माझी (कप्तान), अर्जुन महतो, हर्ष राज, विद्यानंद कुमार, मंगल सोरेन, मोनू, अशोक हसदाह, असीस सबर और अनुज गौड़।
टीम के साथ यात्रा करने वाले कोचों और तकनीकी कर्मचारियों में जुआंद्रे नौडे (मुख्य कोच), विकास खत्री (सहायक कोच और वर्तमान भारत 15 के रग्बी कप्तान), अब्दुल वहीदखान (फिजियोथेरेपिस्ट) और सोरोजीत घोष (महाप्रबंधक – उच्च प्रदर्शन, भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ) शामिल हैं।