इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल असीम मुनीर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को पाकिस्तान सैन्य अकादमी काकुल में आजादी परेड की सलामी में कश्मीर का राग अलापने से नहीं चूके। जनरल ने कहा पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर की लोगों की आवाज का हरसंभव समर्थन करता रहेगा।

जनरल मुनीर ने कहा उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को आजादी जरूर मिलेगी। कश्मीरियों की आवाज को संचार ब्लैकआउट और संगीनों के साये दबा नहीं सकते। उन्होंने कहा आज का पाकिस्तान दिलचस्प मोड़ पर है। वह वाटरशेड युग, भू-राजनीतिक तकरार, आधिपत्यवाद और अंधराष्ट्रवाद से गुजर रहा है। अराजकता की ताकतें पाकिस्तान को नष्ट करना चाहती हैं। जनरल ने कायदे आजम को याद करते हुए कहा कि पृथ्वी पर कोई शक्ति नहीं है, जो पाकिस्तान को नष्ट कर सके। हम अपने बाहरी और आंतरिक शत्रुओं से लड़ाई जारी रखेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version