बेगूसराय। स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास एवं समस्याओं से संबंधित विस्तृत मांग पत्र सौंपा है।
गिरिराज सिंह ने भारतीय रेल के आधारभूत संरचना एवं विकास योजनाओं के तीव्र गति से क्रियान्वयन के साथ-साथ बेगूसराय जिले के विकास में सोनपुर, समस्तीपुर एवं दानापुर मंडल द्वारा किए जा रहे विकास कार्य के लिए रेल मंत्री का धन्यवाद भी किया दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि विश्व का सबसे बड़ा हरित नेटवर्क बनाने, वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन का संचालन विद्युतीकरण नई लाइनों को बचाने तथा अमान परिवर्तन यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर रेलवे ने ऐतिहासिक काम किया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के लखमिनिया एवं सलौना स्टेशन भी शामिल किया गया है।
बेगूसराय और बरौनी को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की प्रक्रिया जारी है। सोनपुर डिवीजन के बेगूसराय स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव, बरौनी जंक्शन पर रैंप और स्वचालित सीढ़ी, गढ़हारा यार्ड में शीतला मंदिर के समीप भूमिगत पथ, बरौनी रेलवे मैदान का सौंदर्यीकरण, हाई मास्ट लाइट लगाने, बछवाड़ा स्टेशन रोड का चौड़ीकरण, बछवाड़ा में आरओबी पर पश्चिम भाग के निर्माण से संबंधित पत्र सौंपा है। इसके साथ ही राजेन्द्र पुल एवं चकिया हॉल्ट पर यात्री सुविधा का विकास, आरओबी 7-बी एवं 615 पीएल का फाइनल एस्टीमेट बनाकर बिहार राज्य पुल निगम को भेजने, ट्रेन संख्या-13021 मिथिला एक्सप्रेस एवं 18181 टाटा-छपरा का तेघड़ा में ठहराव, तिलरथ स्टेशन पर यात्री शेड का निर्माण से संबंधित मांगों को रखा है।
समस्तीपुर रेल मंडल के सलौना स्टेशन पर 12523 न्यू जलपाईगुड़ी तथा 11901 उदयपुर सिटी एवं कर्मभूमि एक्सप्रेस का ठहराव, बखरी बाजार को जाम मुक्ति के लिए सलौना स्टेशन के पूर्वी ढ़ाला पर ओवरब्रिज, सलौना, सोनमा प्राणपुर एवं बरैपुरा हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का विस्तार तथा सोनमा प्राणपुर हॉल्ट के दोनों तरफ एप्रोच पथ के निर्माण का निवेदन किया गया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में रेलवे के द्वारा किए जा रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास, रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण तथा यात्री सुविधाओं के विकास के साथ-साथ आवश्यक ट्रेनों के ठहराव के बारे में रेल मंत्री को विस्तृत पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सोनपुर, समस्तीपुर एवं दानापुर रेल मंडल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और विकास की सूची रेल मंत्री को दी गई है। जिससे संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास का लोक कल्याणकारी विकसित स्वरूप दिखाई पड़ सके।