बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित डीएबी स्कूल आवापल्ली के अध्यापिकाएं व बालिकाएं केरिपु बल के सी 229 बटालियन आवापल्ली कैम्प में तैनात केरिपु. बल के जो जवान रक्षाबंधन के अवसर पर जवानों को रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार को राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर अपनी रक्षा एवं जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। इस दौरान आवापल्ली कैंप में तैनात जवानों के लिये यह रक्षाबंधन का त्योहार यादगार एवं अपने घर के माहौल के जैसा आभास हुआ। इस शुभ अवसर पर सी 229 बटा. केरिपु बल आवापल्ली कैम्प के सहायक कमाण्डेट पुरूषोत्तम कुुमार ने अपने एवं कम्पनी के सभी जवानों की तरफ से डीएवी स्कूल आवापल्ली की अध्यापिकाओं व बालिकाओं का आभार व्यक्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version